Rohit Sharma का नहीं है कोई तोड़
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा संभवत: अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। 2007 में भी यह खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा था, जहां धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता था। रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं, जो चल गए तो अकेले विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी हिटमैन शर्मा पर सबकी नजर होगी। रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 के एक आध मैचों में पुरानी झलक दिखाई थी और अब वर्ल्ड कप में पूरी पिक्चर दिखाने के लिए बेताब हैं।
पाक के खिलाफ Virat Kohli का शानदार रिकॉर्ड
साल 2012 से लेकर अब तक भारतीय टीम जब जब पाकिस्तान से टकराई है विराट काहली का बल्ला खूब गरजा है। 2021 में हार के बावजूद सिर्फ विराट ही थे, जिसके खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने संघर्ष किया था। कोहली पाकिस्तान के लिए वो खतरा है, जिससे वह हर हाल में निपटना चाहेगी। दूसरी ओर विराट अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे। कोहली ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और अब वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Jasprit Bumrah से डरता है पाकिस्तान!
टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने के लिए तैयार जसप्रीत बुमराह से सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया का हर एक बल्लेबाज डरता है। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बुमराह पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए खौफ बने हुए हैं। आईपीएल में अपनी शानदार लय के साथ यॉर्कर से बल्लेबाजों को डराने वाले बुमराह वर्ल्ड कप में कहर ढाहने के लिए तैयार हैं।