IND vs PAK Free Live Streaming यहां देखें
टी20 विश्व कप में ये आंकड़े और भी मजबूती से भारत के पक्ष में जाते हैं क्योंकि भारत ने सात में से छह मैच जीते हैं। एक तरफ टीम इंडिया है, जो आयरलैंड को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर है। दूसरी तरफ सह-मेजबान और विश्व कप में डेब्यू कर रही संयुक्त राज्य अमेरिका से हार झेल कर आ रही पाकिस्तान की टीम है जो इस मैच को जीतकर प्रतियोगिता में वापसी की उम्मीद कर रही है। हालांकि दोनों टीमों के लिए जीत आसान नहीं होने वाली है। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार के अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देख सकते हैं।
शाहीन और नसीम बन सकते हैं खतरा
न्यूयॉर्क की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। ऐसे में अगर शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए गेंद के साथ कमाल दिखाते हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। वहीं, पहला मैच जीतकर भारतीय टीम भी शानदार फॉर्म में है। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
विराट और सूर्या पर सबकी नजर
हालांकि भारतीय गेंदबाजी में भी ऐसे कई हथियार हैं, जो पाकिस्तानी बल्लेबाजों की लंका लगाने की क्षमता रखते हैं। दूसरी ओर पाक बल्लेबाज भी अपने दिन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं लेकिन असली टक्कर तो तब देखने को मिलेगी जब शाहीन और नसीम शाह के साथ हारिस रउफ की तिकड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के सामने गेंदबाजी करेगी।