भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में मोहम्मद रिजवान उतरते ही नया रिकॉर्ड बना लेंगे। वह अब तक 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और नासाउ में रविवार को उतरते ही अपना 100वां मैच खेलेंगे। इस मुकाबले में ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद सिर्फ 7 रन बना लेते हैं तो वह टी20 में 1000 रन बना लेंगे। यही नहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। इस मैच मं 4 विकेट हासिल करते ही वह टी20 में 100 विकेट के आंकड़े को छू लेंगे।
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
T20 World Cup के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान।