सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहीन अफरीदी टीशर्ट और ट्राउजर में जगह आ रहे हैं। उनके साथ कई भारतीय फैंस एक जैसी टीशर्ट पहने खड़े और बैठे हैं। दोनों के बीच काफी हंसी मजाक का माहौल चल रहा है। इस दौरान एक फैन ने शाहीन को सलाह दी कि वह रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना दोस्त समझें। आपको बता दें कि शाहीन ने अमेरिका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन अन्य गेंदबाजों और बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की बदौलत टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।
IND vs PAK के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
IND vs PAK के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी और उस्मान खान।