क्रिकेट

IND vs PAK: न्यूयॉर्क में भारतीय फैंस ने Shaheen Afridi को घेरा, दी ऐसी सलाह कि वायरल हो गई वीडियो

IND vs PAK: न्यूयॉर्क में भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले में पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भारतीय फैंस के साथ नजर आए। फैंस ने रोहित और विराट को लेकर बड़ी सलाह दी।

नई दिल्लीJun 08, 2024 / 07:10 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को होने वाले महामुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें पूरी तरह तैयार हैं। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) न्यूयॉर्क में भारतीय फैंस से घिरे नजर आए। काफी देर तक हंसी मजाक चला और भारतीय फैंस ने उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाए। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को विराट कोहली को लेकर ऐसी सलाह दे दी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहीन अफरीदी टीशर्ट और ट्राउजर में जगह आ रहे हैं। उनके साथ कई भारतीय फैंस एक जैसी टीशर्ट पहने खड़े और बैठे हैं। दोनों के बीच काफी हंसी मजाक का माहौल चल रहा है। इस दौरान एक फैन ने शाहीन को सलाह दी कि वह रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना दोस्त समझें। आपको बता दें कि शाहीन ने अमेरिका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन अन्य गेंदबाजों और बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की बदौलत टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।

IND vs PAK के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

IND vs PAK के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी और उस्मान खान।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा पाकिस्तान का सबसे अनुभवी और खतरनाक गेंदबाज? बाबर आजम भी प्रदर्शन से नाराज

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: न्यूयॉर्क में भारतीय फैंस ने Shaheen Afridi को घेरा, दी ऐसी सलाह कि वायरल हो गई वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.