क्रिकेट

IND vs PAK : पाकिस्तान में पहली बार लगे विराट कोहली के समर्थन में नारे, हैरान करने वाली है वजह

India vs Pakistan : इंग्लैंड ने 22 साल के बाद पाकिस्तान को उसी जमीं पर टेस्ट सीरीज में धूल चटाई है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के मैच के दौरान स्टेडियम एक ऐसा नजारा देखने को मिला है, जिसे देख हर कोई हैरान है। मुल्तान टेस्ट के दौरान हुई इस घटना से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सुर्खियों में आ गए हैं।

Dec 13, 2022 / 11:57 am

lokesh verma

पाकिस्तान में पहली बार लगे विराट कोहली के समर्थन में नारे।

India vs Pakistan : इंग्लैंड की टीम ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को 26 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने 22 साल के बाद पाकिस्तान को उसी जमीं पर धूल चटाई है। इसी के साथ लगातार दूसरा टेस्ट मैच हारकर पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस बाहर हो गया है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के मैच के दौरान स्टेडियम एक ऐसा नजारा देखने को मिला है, जिसे देख हर कोई हैरान है। मुल्तान टेस्ट के दौरान हुई इस घटना से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सुर्खियों में आ गए हैं।
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत करेगा। जबकि इससे पहले आयोजित होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अक्टूबर में एक बयान जारी कर पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। एशिया कप के तहत होने वाले भारत के मैचों के वेन्यू को न्यूट्रल देश में शिफ्ट किया जाएगा। उसके बाद से पीसीबी प्रमुख लगातार बयान देकर भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाने पर जोर दे रहे हैं, लेकिन भारत मानने को तैयार नहीं है।

मुल्तान टेस्ट के बीच फैंस ने उठाई मांग

मुल्तान टेस्ट के दौरान सोमवार को विराट कोहली उस समय सुर्खियों में आ गए, जब पाकिस्तान के फैंस के हाथों में विराट कोहली के समर्थन वाले पोस्टर नजर आए। पोस्टर में लिखा था किंग कोहली आई लव यू, आप एशिया कप खेलने पाकिस्तान आएं। वहीं एक अन्य फैंस के पास पोस्टर में लिखा था कि हम लोग आपको बाबर से भी अधिक प्यार करेंगे।

यह भी पढ़े – पाकिस्तान टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर, जानें टीम इंडिया के समीकरण

भारत सरकार लेगी फैसला

बता दें कि भारतीय टीम के पाकिस्तान में जाकर एशिया कप में खेलने को लेकर खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि ये सुरक्षा संबंधी मामला है। भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने का फैसला सरकार लेगी। सरकार ही तय करेगी की टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या फिर नहीं।

यह भी पढ़े – ऋषभ पंत को दरकिनार कर पुजारा को बनाया उपकप्तान, कप्तान केएल राहुल भी हैरान

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK : पाकिस्तान में पहली बार लगे विराट कोहली के समर्थन में नारे, हैरान करने वाली है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.