डिलेड ओवल हेड क्यूरेटर डेमियन हॉफ की निगरानी में लगाई जा रही पिचें
ड्राप इन पिचों को स्टेडियम में लाकर इनस्टॉल किया जा रहा है। बता दें कि न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबाल 3 जून को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस स्टेडियम के लिए कुल 10 बनी हुई पिच पहुंची हैं। ये सभी पिच एडिलेड ओवल टर्फ की ओर फ्लोरिडा में बनाई गई है। अब तेजी से इन पिचों को इनस्टॉल किया जा रहा है। इनमें 4 पिच एडिलेड ओवल हेड क्यूरेटर डेमियन हॉफ की निगरानी में मैच के लिए लगाई जाएंगी। वहीं, बाकी 6 पिचें अभ्यास के लिए होंगी।
20 सेमी-ट्रेलर ट्रकों से लाई गई पिचें
बता दें कि फ्लोरिडा से करीब 2 हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए इन 10 पिचों को न्यूयॉर्क तक लाया गया है। इन्हें लाने के लिए कुल 20 सेमी-ट्रेलर ट्रकों का इस्तेमाल किया गया। हॉफ ने बताया कि पिचों की डिलीवरी में किसी तरह की कोई बड़ी बाधा नहीं हुई। अब 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में होने वाले 8 मैचों के लिए तैयारी सही रास्ते पर है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में कैसी होगी पिच?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप चरण का महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हॉफ ने आईसीसी के बयान में बताया कि हमें उम्मीद है कि अच्छी टी20 पिच देखने मिलेगी, जिसमें अच्छी गति के साथ अच्छा उछाल भी होगा। आप चाहते हैं कि बल्लेबाज चारों ओर शॉट खेलने में सक्षम हों, इस तरह की पिच बनाई।