एक टीम में सिर्फ 6 खिलाड़ी खेल सकते हैं, इसलिए इस टूर्नामेंट का नाम हांगकांग सिक्सेस पड़ा। फाइनल में यह रोमांच और बढ़ जाता है, जब एक ओवर में 8 गेंद डाली जाती है। अगर कोई बल्लेबाज लगातार 6 छक्के मार देता है तो उसे रिटायर होना पड़ेगा। इस टूर्नामेंट के नियम ही इसे रोमांचक बनाते हैं। सबसे ज्यादा बार साउथ अफ्रीका खिताब जीतने वाली टीम रही है। भारतीय टीम इस बार अपने अभियान का आगज पाकिस्तान के साथ करेगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर सुबह 11.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर भी इस मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा।
Hong Kong Sixes के लिए भारत की टीम
रॉबिन उथप्पा (कप्तान), केदार जाधव, भरत चिपली, शाहबाज नदीम, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी और श्रेवत्स गोस्वामी।Hong Kong Sixes के लिए पाकिस्तान की टीम
फहीम अशरफ (कप्तान), असिफ अली, आमेर यामिन, दानिश अजीज, हुसैन तलात, मुहम्मद अखनाक और शाहब खान। ग्रुप A
हांगकांग, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ग्रुप B
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और नेपाल ग्रुप C
भारत, पाकिस्तान और यूएई ग्रुप D
श्रींलका, बांग्लादेश और ओमान ये भी पढ़ें: बुमराह को मुंबई टेस्ट से मिल सकती है छुट्टी, रणजी में कहर बरपाने वाला ये पेसर कर सकता है डेब्यू
हांगकांग, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ग्रुप B
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और नेपाल ग्रुप C
भारत, पाकिस्तान और यूएई ग्रुप D
श्रींलका, बांग्लादेश और ओमान ये भी पढ़ें: बुमराह को मुंबई टेस्ट से मिल सकती है छुट्टी, रणजी में कहर बरपाने वाला ये पेसर कर सकता है डेब्यू