बता दें कि भारत और पकिस्तान के बीच आखिरी वनडे 2019 के वर्ल्ड कप में खेला गया था। इस तरह चार साल बाद दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी देश 2 सितंबर को आमने-सामने आए, लेकिन बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। आज एक बार फिर इन दोनों देशों की भिड़ंत होगी। दिल की धड़कने बढ़ाने वाले इस मुहामुकाबले को देखने के लिए दुनिया भर के लोग बेताब हैं।
कहां देखें भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले की मोबाइल पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। बता दें कि दो महीने पहले ही डिज्नी+ हॉटस्टार ने यूजर्स के लिए एशिया कप 2023 के मैच फ्री दिखाने की घोषणा की थी। इस तरह अब आपको डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर डिस्क्रिप्शन लेने की आवश्वकता नहीं है।
यह भी पढ़ें
भारत-पाक महामुकाबले के दिन आज कैसा रहेगा मौसम, जानें रिजर्व डे का भी ताजा हाल
कौन-कौन से चैनल पर होगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण
एशिया कप 2023 के सभी मैचों के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है। ऐसे में आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे। इसके साथ भारत-पाकिस्तान के आज खेले जाने वाले महामुकाबले को आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें