भारतीय टीम में रॉबिन उथप्पा के अलावा केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, भरत चिपली और श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर) भी शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उथप्पा की अगुआई वाली भारतीय टीम 1 नवंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अगले दिन वे यूएई से भिड़ेंगे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी उसी दिन होंगे। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल 3 नवंबर को खेला जाएगा। इन मुकाबलों को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।
IND vs PAK मैच भारत में कब और कहां देखें?
हांगकांग सिक्सेस में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 1 नवंबर को होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 पर शुरू होगा। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के टीवी चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन मुकाबलों को देखने के लिए आपको फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा हांगकांग सिक्सेस के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इन मैचों का सीधा प्रसारण होगा, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में ये सुविधा उपलब्ध होगी या नहीं।1 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबले
- दक्षिण अफ्रीका बनाम हांगकांग (सुबह 6 बजे से)
- इंग्लैंड बनाम नेपाल (सुबह 6:55 बजे से)
- पाकिस्तान बनाम यूएई (सुबह 7:50 बजे से)
- श्रीलंका बनाम ओमान (सुबह 8:45 बजे से)
- न्यूजीलैंड बनाम हांगकांग (सुबह 9:40 बजे से)
- बांग्लादेश बनाम ओमान (सुबह 10:35 बजे)
- भारत बनाम पाकिस्तान (सुबह 11:30 बजे)
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (दोपहर 12:25 बजे से)
- दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (दोपहर 1:15 बजे से)
- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दोपहर 2:10 बजे से)