क्रिकेट

IND vs PAK: एशिया कप में इस दिन खेला जाएगा भारत पाकिस्तान मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें

भारतीय टीम 19 अक्टूबर को पाकिस्तान ए के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों को चार-चार टीमों के दो समूहों में विभाजित किया गया है और टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 05:29 pm

Siddharth Rai

Emerging Asia Cup 2024: एसीसी टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में भारत ए का मुकाबला पाकिस्तान ए से शुक्रवार को होगा। ओमान में 18 से 27 अक्टूबर तक खेली जानी वाली इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले अल अमारात में ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले जायेंगे।
भारतीय टीम 19 अक्टूबर को पाकिस्तान ए के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों को चार-चार टीमों के दो समूहों में विभाजित किया गया है और टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
एशिया कप 2024 की टीमें और ग्रुप इस प्रकार है:- ग्रुप ए: अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, हांगकांग चीन ग्रुप बी: भारत ए, पाकिस्तान ए (पाकिस्तान शाहीन्स), ओमान, संयुक्त आराम अमीरात (यूएई)

एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंट का यह छठा संस्करण है लेकिन यह पहली बार होगा कि एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछले सभी पांच संस्करण 50-50 ओवर प्रारूप में आयोजित किये गये थे। भारत ने 2013 में उद्घाटन संस्करण का खिताब जीता था जबकि श्रीलंका ने 2017 और 2018 में खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं इसके बाद के दो संस्करणों 2019 और 2023 में पाकिस्तान शाहीन्स ने जीत हासिल की थी।
कहां देखें मैच –
इमर्जिंग एशिया कप 2024 को फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसका मतलब यह कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी फैंस फैनकोड ऐप या वेबसाइट पर देख सकेंगे। भारतीय समयानुसार सभी मुकाबले दोपहर 2.30 बजे और शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे। भारत और पाकिस्तान का मैच 19 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है:-
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: एशिया कप में इस दिन खेला जाएगा भारत पाकिस्तान मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.