क्या पाकिस्तान सुपर 8 से हो गई बाहर?
इस हार के बाद पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की उम्मीद ज्यादा बढ़ गई है। पाकिस्तान अपने दोनों मुकाबले हार चुका है और उनका अगला मुकाबला कनाडा और आयरलैंड से हैं, जो पहले ही रेस से बाहर हो चुकी हैं। इन दोनों टीमों को हराकर पाकिस्तान के 4 अंक होंगे, जो अमेरिका और भारत के पहले ही 4 अंक हो चुके हैं। आयरलैंड और भारतीय टीम से यूएसए को 2 मैच खेलने हैं और अगर एक भी मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर हो जाएगी।
IND vs PAK के बाद अब ये भारत के मुकाबले
भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में आयरलैंड को हराया था और दूसरे मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी है। अब भारतीय टीम के अगले दोनों मुकाबले कमजोर टीमों से हैं। टीम इंडिया अब मेजबान यूएसए और कनाडा से खेलेगी और सिर्फ एक मैच जीतकर भी सुपर 8 में पहुंच जाएगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 119 रन पर ढेर हो गई। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 113 रन पर रोककर मैच जीत लिया।