क्रिकेट

IND vs PAK: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह पहली बार है जब इमर्जिंग एशिया कप 20-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।

नई दिल्लीOct 19, 2024 / 06:53 pm

Siddharth Rai

IND vs PAK T20 World Cup 2024 Match

Emerging Asia Cup 2024: एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का तीसरा मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। अल अमारात के ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मौकाबले में भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
कब कौन जीता खिताब –
एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंट का यह छठा संस्करण है लेकिन यह पहली बार होगा कि एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछले सभी पांच संस्करण 50-50 ओवर प्रारूप में आयोजित किये गये थे। भारत ने 2013 में उद्घाटन संस्करण का खिताब जीता था जबकि श्रीलंका ने 2017 और 2018 में खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं इसके बाद के दो संस्करणों 2019 और 2023 में पाकिस्तान शाहीन्स ने जीत हासिल की थी।
कहां देखें मैच –
इमर्जिंग टीम एशिया कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में फैंस फैंस फैनकोड ऐप, हॉट स्टार ऐप या वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारत –
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा।

पाकिस्तान – मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), यासिर खान, अराफात मिन्हास, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, हसीबुल्लाह खान, मेहरान मुमताज, अब्बास अफरीदी, शाहनवाज दहानी, अहमद दानियाल, मोहम्मद इमरान, जमान खान।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.