क्रिकेट

IND vs PAK: भारत-पाक के बीच फिर से शुरू होगी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज! BCCI अध्यक्ष का बड़ा बयान

India vs Pakistan Bilateral Cricket Series : भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 12 साल से भारत-पाकिस्‍तान के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जा सकी है। पाकिस्‍तान के दौरे से लौटे बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी से द्विपक्षीय सीरीज फिर से शुरू करने को लेकर सवाल किया तो जानें उन्‍होंने क्‍या कहा?

Sep 07, 2023 / 10:46 am

lokesh verma

भारत-पाक के बीच फिर से शुरू होगी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज! BCCI अध्यक्ष का बड़ा बयान।

India vs Pakistan Bilateral Cricket Series : भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा बॉर्डर पर तनाव की स्थिति देखने को मिलती है। इस वजह से दोनों देशों के बीच सियासी माहौल भी गर्म ही रहता है। इसी कारण पिछले 12 साल से भारत-पाकिस्‍तान के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जा सकी है। दोनों देश सिर्फ एशिया कप या फिर आईसीसी के इवेंट में ही एक-दूसरने के खिलाफ खेलते हैं। एशिया कप 2023 में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के न्‍योते पर पाकिस्‍तान के दौरे से लौटे बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वहां की गई मेहमाननवाजी से बेहद खुश नजर आए। जब उनसे भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज फिर से शुरू करने को लेकर सवाल किया तो रोजर बिन्नी ने इसके संकेत दिए।

बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी पाकिस्तान की मेहमाननवाजी से गदगद हैं। वहीं, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि क्रिकेट से ही दोनों देशों के संबंध सुधर सकते हैं। बीसीसीआई के ये दोनों पदाधिकारी बुधवार को ही अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्‍ते भारत लौटे हैं। यह पिछले 17 सालों में पहली बार है जब बीसीसीआई के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने पाकिस्तान का दौरा किया है।

भारत-पाक के बीच फिर शुरू होगी क्रिकेट सीरीज!

दरअसल, सियासी तनाव के कारण पिछले 12 साल से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। पाकिस्‍तान के दौरे से लौटे बीसीसीआई अध्‍यक्ष से जब भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज फिर से शुरू होने की संभावना को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि वे इस पर निर्णय नहीं ले सकते। ये मामला सरकार से जुड़ा है और हमारी सरकार ही इस फैसला लेगी। उन्‍होंने उम्‍मीद जताते हुए कहा कि ऐसा होगा। उन्‍होंने कहा कि वर्ल्‍ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत में मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें

PCB ने जय शाह से की श्रीलंका में हो रहे मैचों में घाटा होने पर मुआवजे की मांग



मेहमान नवाजी से खुश हुए अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष

रोजर बिन्नी ने कहा कि पाकिस्तान के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही। वहां हमारी खूब खातिरदारी की गई। हमारा मुख्य एजेंडा मैच देखना और उनसे बातचीत करना था। कुल मिलाकर हमारा पाकिस्‍तान का दौरा शानदार रहा। वहीं, राजीव शुक्ला ने कहा कि ‘हमारी मुलाकात अच्छी रही। पीसीबी ने हमारा अच्छे से ख्याल रखा। सुरक्षा काफी कड़ी और व्यवस्थाएं शानदार थीं।

यह भी पढ़ें

कोलंबो में भारी बारिश, भारत-पाक मैच को लेकर की गई ये भविष्‍यवाणी

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: भारत-पाक के बीच फिर से शुरू होगी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज! BCCI अध्यक्ष का बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.