क्रिकेट

IND vs NZ 2024 Test Squad: चयनकर्ताओं से हुई थी बड़ी गलती! दूसरे टेस्ट से पहले सुधार करते ही लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs NZ Test Series 2024 Squad: बेंगलुरु टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद चयनकर्ताओं को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंन दूसरे टेस्ट से पहले इसे सुधार भी लिया।

नई दिल्लीOct 24, 2024 / 04:42 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs NZ Test Series 2024 Squad: पुणे टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स के सामने न्यूजीलैं की पहली पारी अच्छी शुरुआत के बाद तहस नहस हो गई। कीवी टीम को टॉप ऑर्डर्स से अच्छी शुरुआत मिली और 190 रन तक सिर्फ 3 विकेट गिर थे। उसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की और पूरी टीम 62 रन बनाकर 7 विकेट गंवा बैठी। पहले टेस्ट में सुंदर नहीं थे और न ही उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। हालांकि पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद चयनकर्ताओं ने अपनी गलती सुधारी सुंदर को स्क्वॉड में जगह दी। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ही सुंदर ने अपना जलवा विखेरा और भारत के कई रिकॉर्ड्स बना डाले।
सुंदर का यह किसी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बेस्ट प्रदर्शन है। वह एक पारी में सबसे ज्यादा विरोधी बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले भारत के 5वें गेंदबाज भी बन गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में यह किसी भी भारतीय द्वारा चौथा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। यही नहीं जिन 4 गेंदबाजों ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 या उससे अधिक विकेट हासिल किए थे वे सभी तमिलनाडू के थे लेकिन सुंदर वहां से नहीं हैं। टेस्ट इतिहास में भारत ने सिर्फ छठी बार विरोधी टीम के सभी विकेट स्पिनर्स के बदौलत हासिल किए।

IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आकाश दीप और ध्रुव जुरेल।
ये भी पढ़ें: 62 रन के भीतर न्यूजीलैंड ने गंवा दिए आखिरी 7 विकेट, सातों विकेट सुंदर के नाम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 2024 Test Squad: चयनकर्ताओं से हुई थी बड़ी गलती! दूसरे टेस्ट से पहले सुधार करते ही लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.