क्रिकेट

Ind vs NZ day 3 weather update: क्या बारिश बचा पाएगी भारतीय टीम की लाज? या आज फिर तेज गेंदबाजों को मिलेगी स्विंग, आज ऐसा होगा बेंगलुरु का मौसम

न्‍यूजीलैंड ने इस मैच में पकड़ बना ली है और अब जीत की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में भारत को हार से सिर्फ बेंगलुरु का मौसम ही बचा सकता है।

नई दिल्लीOct 18, 2024 / 08:40 am

Siddharth Rai

India vs New Zealand, 1st Test day 3 weather update: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले आज रहे पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने पकड़ बना ली है। न्‍यूजीलैंड ने इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को मात्र 46 पर ढेर कर दिया और उसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिन के अंत तक मात्र तीन विकेट खोकर बोर्ड पर 180 रन टांग दिये।
न्‍यूजीलैंड ने इस मैच में पकड़ बना ली है और अब जीत की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में भारत को हार से सिर्फ बेंगलुरु का मौसम ही बचा सकता है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के चलते धुल गया था और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक तेज़ बारिश का अलर्ट भी जारी किया था। हालांकि मैच के दूसरे दिन बारिश नहीं हुई, लेकिन क्या तीसरे दिन का खेल हो पाएगा? आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से।
तीसरे दिन के मौसम का हाल –
बेंगलुरु में इस समय ऑरेंज अलर्ट जारी है और शुक्रवार यानि 18 अक्टूबर को तेज बारिश की संभावना है। आज यहां फिर से ओवरकास्ट कंडीशन रहेंगी और बादल छाए रहेंगे। आज यहां बारिश की आशंका 67 प्रतिशत तक रहेगी। शुक्रवार को बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं हवाएं 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind vs NZ day 3 weather update: क्या बारिश बचा पाएगी भारतीय टीम की लाज? या आज फिर तेज गेंदबाजों को मिलेगी स्विंग, आज ऐसा होगा बेंगलुरु का मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.