क्रिकेट

IND vs NZ Test 2024: क्या कोहली को टीम से बाहर करने की नहीं है किसी में हिम्मत, देखें उनके टेस्ट के आंकड़ें

Virat Kohli Last 10 Test Innings: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली चार पारियों में सिर्फ 88 रन बना पाए हैं। पिछली 3 पारियों में उनके बल्ले से 18 रन निकले हैं।

नई दिल्लीOct 26, 2024 / 09:45 pm

Vivek Kumar Singh

Virat Kohli Last 10 Test Innings: पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह रही रोहित शर्मा और विराट कोहली का न चलना। इस सीरीज ही नहीं दोनों बल्लेबाज लंबे समय से बड़ी पारी के लिए जूझ रहे हैं और अब टीम इंडिया को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल को ड्रॉप किया जा सकता है तो विराट कोहली को क्यों नहीं? इस सवाल को सहारा और तब मिल गया, जब पुणे टेस्ट में भारतीय टीम 113 रन से हार गई। यह सिर्फ 113 रन से हार नहीं थी बल्कि 68 साल के बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में शिकस्त थी। क्या BCCI में कोई ऐसा नहीं है जो विराट कोहली को कह सके कि वह जाकर घरेलू क्रिकेट खेलें? क्या किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि उन्हें टीम से ड्रॉप कर सके।

टी20 वर्ल्डकप में भी रहे फ्लॉप

कोहली का बल्ला इस साल न टी20 में चला है न ही टेस्ट में चल रहा है। 2024 टी20 वर्ल्डकप के फाइनल की पारी को छोड़ दें तो वह 9 पारियों में 37 की हाई स्कोर के साथ सिर्फ 104 रन बना पाए। श्रीलंका के खिलाफ इस साल 3 वनडे मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक तक नहीं निकला। पहले वनडे में 24, दूसरे में 14 और तीसरे में वह सिर्फ 20 रन बना पाए। टीम इंडिया को यहा भी हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट में फ्लॉप शो का रिकॉर्ड तो काफी पुराना हो गया। उन्होंने आखिरी शतक वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ जुलाई 2023 में लगाया था।

पिछले साल आया था आखिरी शतक

विराट कोहली की पिछली 10 टेस्ट पारियों पर नजर डालें तो काफी निराशा होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वह 1 और 17 रन बना पाए, पहले टेस्ट में 0 और 70 का स्कोर रहा। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 47 और 29 का स्कोर करने में सफल रहे तो पहले टेस्ट में उन्होंने 17 और 6 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 46 और 12 रन बना पाए तो पहले टेस्ट में 38 और 76 रन की पारी खेली। कोहली ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था।
ये भी पढ़ें: टेस्ट में रोहित शर्मा के 0 पर आउट होने के बाद क्या होता है भारतीय टीम का हाल, देखें पूरा रिकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ Test 2024: क्या कोहली को टीम से बाहर करने की नहीं है किसी में हिम्मत, देखें उनके टेस्ट के आंकड़ें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.