क्रिकेट

IND vs NZ: मुश्किल वक़्त पर सरफराज खान ने ठोका अपने टेस्ट करियर का पहला शतक, भारत ने किए जोरदार कमबैक

सरफराज ने चौथे दिन 70 रन से आगे खेलना शुरू किया और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 110 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। मुंबई के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और तेजी से रन बनाए।

नई दिल्लीOct 19, 2024 / 10:42 am

Siddharth Rai

Sarfaraz khan Century, India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। यह सरफराज के टेस्ट करियर का पहला शतक है और यह ऐसे वक़्त पर आया है जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
सरफराज ने चौथे दिन 70 रन से आगे खेलना शुरू किया और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। सरफराज के शतक की मदद से भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 294 रन बना लिए हैं और वह अभी न्यूजीलैंड से 62 रन पीछे चल रहा है। शतक लगाते ही सरफराज खुशी से झूम उठे और उन्होंने अपनी पारी का जश्न मनाया। इतना ही नहीं उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है।
मुंबई के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और तेजी से रन बनाए। कोई भी गेंदबाज उनपर दबाव नहीं बना पाया। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 130 गेंद पर 107 रन बना लिए हैं। इससे पहले सरफराज ने विराट कोहली के साथ मिलकर 163 गेंदों में 136 रन जोड़ दिए। कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें सरफराज ने अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इसी साल खेला था। उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 7 पारियों में लगभग 56 की औसत से 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी निकले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में सरफराज ने 3 मैचों की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68* रन था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: मुश्किल वक़्त पर सरफराज खान ने ठोका अपने टेस्ट करियर का पहला शतक, भारत ने किए जोरदार कमबैक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.