क्रिकेट

IND vs NZ 3rd Test: सरफराज की हरकत देख अंपायर हुए नराज, जानें क्यों मिली उन्हें वॉर्निंग

IND vs NZ 3rd Test Mumbai: मुंबई टेस्ट के पहले दिन सरफराज खान ने कुछ ऐसा कर दिया कि अंपायरों को उनसे बात करनी पड़ी। उन्हें चेतावनी तक दी गई और यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा से भी उनकी शिकायत की गई।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 03:05 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs NZ 3rd Test Mumbai: बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में जीत के साथ कीवी टीम वानखेड़े में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में है। वहीं, दूसरी ओर भारत हर हाल में इस अनचाहे रिकॉर्ड से बचना चाहेगी। इसलिए टीम इंडिया मैदान पर काफी आक्रामक नजर आ रही है। इस बीच भारतीय फील्डर सरफराज खान को अंपायर ने चेतावनी दी। मुंबई टेस्ट के पहले दिन सरफराज खान ने कुछ ऐसा कर दिया कि अंपायरों को उनसे बात करनी पड़ी। उन्हें चेतावनी तक दी गई और यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा से भी उनकी शिकायत की गई।
अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने सरफराज और रोहित को बुलाया और पारी के 32वें ओवर से पहले तीनों के बीच लंबी चर्चा हुई। अंपायर जाहिर तौर पर नाखुश थे क्योंकि बल्लेबाज के करीब फील्डिंग कर रहे सरफराज बार-बार बल्लेबाजों को कुछ कह रहे थे। सरफराज खान इतना ज्यादा बोल रहे थे कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का ध्यान भंग होने लगा। इसके बाद डैरेल मिचेल ने उनकी शिकायत कर दी। रोहित शर्मा ने सरफराज का बचाव किया और इस बीच विराट कोहली भी इस चर्चा में शामिल हुए।

Rohit Sharma ने दिया अंपायर को आश्वासन

भारतीय खिलाड़ी को बातचीत कम करने को कहा गया, विशेषकर तब जब गेंद सक्रिय हो। रोहित शर्मा ने बात को खत्म करते हुए अंपायर को आश्वस्त किया। चर्चा समाप्त होने के बाद उन्होंने और मिचेल ने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया। इससे पहले, भारत ने सुबह के सत्र में न्यूजीलैंड के तीन विकेट चटका दिए थे। जब टॉम लैथम ने वानखेड़े के विकेट पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जहां शुरुआती सेशन में ही पिच टर्न लेने लगती है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने 5 ओवर में भारत का खेल किया खत्म, ओपनिंग मैच में 6 विकेट से रौंदा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 3rd Test: सरफराज की हरकत देख अंपायर हुए नराज, जानें क्यों मिली उन्हें वॉर्निंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.