क्रिकेट

IND vs NZ 3rd Test Probable Playing XI: वानखेड़े के टर्निंग विकेट पर टीम इंडिया में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, कुछ ऐसी होगी प्‍लेइंग 11 

IND vs NZ 3rd Test Playing 11: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम एक बार फिर कुछ बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है। आइये मैच से पहले आपको बताते हैं कि मुंबई टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग इलेवन क्‍या हो सकती है?

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 02:31 pm

lokesh verma

IND vs NZ 3rd Test Playing 11: भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम टेस्‍ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए तैयार है। भारतीय टीम 2-0 से सीरीज गंवा दी है, अब उसके पास सम्‍मान बचाकर विदाई लेने का मौका है। इसके साथ रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल शीर्ष स्थान पर बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को इस टेस्‍ट से आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह हर्षित राणा को डेब्‍यू करने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही टीम दो अन्‍य बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। आइये मैच से पहले आपको बताते हैं कि 1 नवंबर से मुंबई में खेले जाने वाले मैच भारत की प्‍लेइंग इलेवन क्‍या हो सकती है?
जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने और हर्षित राणा की एंट्री के साथ मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हो सकती है। ऐसे में आकाशदीप का पत्‍ता कटना तय है। इसके साथ ही वानखेड़े की स्पिन-फ्रेंडली पिच पर एक बार फिर से भारत तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहेगे। ऐसे में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक बार फिर वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताएंगे।

भारत के टॉप ऑर्डर में फिर हो सकता है बदलाव

बेंगलुरू और पुणे टेस्ट में भारत का शीर्ष क्रम बेहद अस्थिर रहा है। मुंबई में होने वाले आगामी मैच में टीम मैनेजमेंट फिर से एक बदलाव कर सकता है। शुभमन गिल की जगह एक बार फिर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है, क्‍योंकि शुभमन गिल को पिछले मैच में जिन उम्‍मीदों से उतारा था, वह उन पर खरे नहीं उतर सके।
यह भी पढ़ें

मुंबई टेस्‍ट के लिए तैयार ब्लू और ब्लैक कैप्स, हॉटस्‍टार या Sony नहीं… यहां देखें फ्री

मुंबई टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज और हर्षित राणा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 3rd Test Probable Playing XI: वानखेड़े के टर्निंग विकेट पर टीम इंडिया में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, कुछ ऐसी होगी प्‍लेइंग 11 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.