scriptIND vs NZ 3rd Test में लगी वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की झड़ी, भारत और न्यूजीलैंड ने बनाए ये 6 बड़े कीर्तिमान | IND vs NZ 3rd Test India and New Zealand made 6 big world records in test cricket history | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ 3rd Test में लगी वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की झड़ी, भारत और न्यूजीलैंड ने बनाए ये 6 बड़े कीर्तिमान

IND vs NZ 3rd Test Records: न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत के खिलाफ घर में क्‍लीन स्‍वीप करते हुए इतिहास रच दिया है। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं। आइये एक नजर डालते हैं इस मैच में बने बड़े रिकॉर्डों पर-

नई दिल्लीNov 03, 2024 / 03:29 pm

lokesh verma

IND vs NZ 3rd Test Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्‍ट जीतकर कीवियों ने इतिहास रच दिया है। भारत की सरजमीं पर न्‍यूजीलैंड की टीम पहली बार क्‍लीन स्‍वीप करने में सफल रही है। लो स्‍कोरिंग रहा मुंबई टेस्‍ट मैच भले ढाई दिन में खत्‍म हो गया है लेकिन इस मैच में दोनों ही टीमों ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं। इसके साथ ही मैच के हीरो रहे एजाज पटेल ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइये एक नजर डालते हैं इस मैच में बने बड़े रिकॉर्डों पर- 

भारत टेस्ट में 200 से कम का लक्ष्य हासिल करने में विफल रहा

120 बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 1997
147 बनाम न्यूजीलैंड वानखेड़े 2024
176 बनाम श्रीलंका गॉल 2015
194 बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2018

न्यूजीलैंड द्वारा सफलतापूर्वक बचाया गया सबसे कम लक्ष्य

137 बनाम इंग्लैंड वेलिंगटन 1978
147 बनाम भारत वानखेड़े 2024 (एजाज 6/57)
176 बनाम पाकिस्तान अबू धाबी 2018 (एजाज ने डेब्यू पर 5/59)
241 बनाम ऑस्ट्रेलिया होबार्ट 2011
246 बनाम इंग्लैंड द ओवल 1999

टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बाएं हाथ के स्पिनर ने चारों पारियों में पांच विकेट चटकाए

पहली पारी: जडेजा 5/65
दूसरी पारी: एजाज 5/103
तीसरी पारी: जडेजा 5/55
चौथी पारी: एजाज 6/57

यह भी पढ़ें

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को झटका छिन गया नंबर-1 का ताज, जानें अब फाइनल का पूरा गणित

100+ के स्‍ट्राइक रेट से प्रत्येक पारी में 50+ स्कोर (भारत)

वीरेंद्र सहवाग 55(46) और 55(55) बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली 2011
यशस्वी जायसवाल 72(51) और 51(45) बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
ऋषभ पंत 60(59) और 64(57) बनाम न्यूजीलैंड वानखेड़े 2024

टेस्ट में दो बार पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर

डैनियल विटोरी 5/62 और 7/87 बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑकलैंड 2000
डैनियल विटोरी 6/70 और 6/100 बनाम बैन चटगाँव 2004
मिशेल सेंटनर 7/53 और 6/104 बनाम भारत पुणे 2024
एजाज़ पटेल 5/103 और 6/57 बनाम भारत वानखेड़े 2024

सकलैन मुश्ताक के बाद किया ये कमाल

एजाज रिचर्ड हैडली (9) और डेनियल विटोरी (3) के बाद एक मैच में दस विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज हैं। वह सकलैन मुश्ताक के बाद भारत में एक मैच में दस या उससे ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए, जिन्होंने 1999 के दौरे में दो बार दस विकेट लिए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 3rd Test में लगी वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की झड़ी, भारत और न्यूजीलैंड ने बनाए ये 6 बड़े कीर्तिमान

ट्रेंडिंग वीडियो