क्रिकेट

IND vs NZ 3rd Test: भारत की सरजमीं पर एजाज पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

IND vs NZ 3rd Test Highlights: मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले जा रहे आखिरी टेस्‍ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अब भारत को जीत के लिए 55 रन तो न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट की दरकार है। इस मैच में कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

नई दिल्लीNov 03, 2024 / 11:53 am

lokesh verma

IND vs NZ 3rd Test Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जा रहा आखिरी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। न्‍यूजीलैंड ने भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा है। भारत ने तीसरे दिन लंच तक छह विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। अब भारत को यहां से जीत के लिए 55 रन की दरकार है तो वहीं न्‍यूजीलैंड को चार विकेट की दरकार है। भारत की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा का विकेट लेते ही कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है। अब वह भारत के किसी भी मैदान पर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। 

भारत में किसी मैदान पर मेहमान गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट

23 एजाज पटेल, वानखेड़े

22 लैन बॉथम, वानखेड़े

18 रिची बेनो, ईडन गार्डन

17 कोर्टनी वॉल्श, वानखेड़े

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 3rd Test: भारत की सरजमीं पर एजाज पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.