‘छोटा ब्रेक हमारे लिए काफी मददगार साबित हुआ’
उन्होंने कहा कि टी ब्रेक का समय काफी राहत देने वाला था और मैंने अपने आप को पूरी तरह से चार्ज करने की भरपूर कोशिश की, जिससे मैं अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकूं। यह छोटा ब्रेक हमारे लिए काफी मददगार साबित हुआ। इसके बाद मैं निश्चित रूप से काफी बेहतर महसूस कर रहा था।टॉप स्कोरर रहे मिचेल
बता दें कि न्यूजीलैंड ने 235 रन पर आउट होने के बाद पहले दिन स्टंप्स तक भारत को 86/4 पर रोक कर मैच में वापसी की है। मिचेल 82 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे और विल यंग ने 71 रन का अहम योगदान दिया। यह भी पढ़ें