कप्तान शिखर धवन ने तीसरे वनडे से पहले एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक साथ 4-4 बैग ले जाते दिख रहे हैं। युजवेंद्र चहल की वाइफ सिर्फ एक बैग ही लेकर जा रही हैं। यह देख धवन रिपोर्टर बन कहते हैं, युजी का सच हुआ पर्दाफाश! यह देखिए युजी अब कुली बना है, एक इंसान कितना सामान ढो रहा है। इतने में धनश्री वर्मा भी आ जाती हैं तो धवन पूछते है कि आप चहल को लेकर क्या कहना चाहेंगी? धनश्री ने कहा कि उनके पैर में बहुत तकलीफ है, वर्ना सारी दुनिया का बोझ वही उठाती हैं। फिर धवन ने पूछा, ‘हमारी नन्हीं सी जान (चहल) का क्या? धनश्री ने इस पर कहती हैं कि स्ट्रॉन्ग होने दो नन्ही सी जान को। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
•Nov 29, 2022 / 02:45 pm•
lokesh verma
Hindi News / Videos / Sports / Cricket News / ‘कुली’ बने चहल तो धवन ने की धनश्री की खिंचाई, देखें Video