पढ़े: IND vs NZ 2nd Test: यूं ही ढेर नहीं हुए पुणे में भारतीय शेर, इन 5 गलतियों की वजह से टूट गया 68 साल का रिकॉर्ड पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाने के बाद भारतीय टीम को 156 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में कीवी टीम ने 255 रन बनाकर भारत को पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत के लिए 359 का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 245 रन पर ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट मैच 133 रन से जीत लिया। इस हार के साथ ही भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2008 से 2014 तक कुल 11 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जिसमें एक सीरीज में हार झेलनी पड़ी। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में 2021 से 2024 तक भारतीय टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली और पहली बार न्यूजीलैंड से सीरीज गंवानी पड़ी। इस मामले में कप्तान के तौर पर विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहतर है। विराट के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2014 से 2021 तक 11 सीरीज खेली और कोई नहीं गंवाई।
यह भी पढ़े: MS Dhoni के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 खेलने को लेकर खुद माही ने दिया ये अपडेट गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम को आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2012 में गंवानी पड़ी थी। उस वक्त इंग्लैंड ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था।