भारत की इस तिकड़ी की वजह से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा भारत
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ (54), चेतेश्वर पुजारा ( 54) और हनुमा विहारी ने 55 रनों की पारी खेली। इन तीन बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। अजिंक्य रहाणे ने भले ही क्रीज पर समय बिताया हो, लेकिन वो लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। रहाणे ने सिर्फ 7 रनों का योगदान दिया, जिसके लिए उन्होंने 27 गेंदे खेली।
भारत की शुरूआत ही रही थी खराब
वैसे तो भारत की शुरूआत ही अच्छी नहीं रही थी और 30 के स्कोर पर ही मयंक अग्रवाल ( Mayank Agarwal ) के रूप में पहला झटका लग गया था। इसके बाद कप्तान विराट कोहली का विकेट भी बहुत सस्ते में गिर गया। कोहली 3 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार हुए। विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर ये एक और फ्लॉप शो था।
इस मैच में ऋषभ पंत का फ्लॉप फिर देखने को मिला। उन्होंने सिर्फ 12 रनों की पारी खेली। इससे पहले हनुमा विहारी ने पुजारा के साथ मिल पारी को संभालने का काम किया था। दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई।
दो बदलाव के साथ उतरे हैं विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में दो बदलाव के साथ उतरे हैं। चोटिल इशांत शर्मा की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को मौका दिया गया है, जबकि आर अश्विन की जगह रवींद्र जड़ेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। एजाज पटेल की जगह तेज गेंदबाज नील वैगनर को मौका मिला है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुका है भारत
आपको बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पिछड़ चुकी है। भारत के पास इस मैच को जीतकर सीरीज में सिर्फ बराबरी करने का मौका है। वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। वहीं, टेस्ट सीरीज से पहले हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम ने भारतीय टीम का सफाया किया था, जबकि 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को क्लीवन स्वीप किया था।