केन विलियमसन ग्रोइन स्ट्रेन के चलते रिहैब
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज 22 अक्टूबर को मीडिया रिलीज के माध्यम से जानकारी दी है कि उनके स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन अभी भी ग्रोइन स्ट्रेन के चलते रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। विलियमसन को ये चोट श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगी थी। इस चोट के चलते ही वह बेंगलुरु टेस्ट से बाहर रहे और अब उनके दूसरे पुणे टेस्ट से भी बाहर होने की पुष्टि हो गई है।तीसरे टेस्ट में खेलने को लेकर फैसला अगले सप्ताह
केन विलियमसन फिलहाल न्यूजीलैंड में रहेंगे। मुंबई में खेले जाने वाले आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच के लिए उनके खेलने पर बोर्ड अगले सप्ताह फैसला ले सकता है। न्यूजीलैंड की टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने उम्मीद जताई कि वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्टीड ने कहा कि हम उन पर नजर रख रहे हैं। फिलहाल वह सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन 100 फीसदी फिट नहीं है। यह भी पढ़ें