महज 106 रन बनाने में गंवाए 9 विकेट
टीम इंडिया की सबसे पहली गलती पहली पारी में महज 106 रन बनाने में 9 विकेट गंवाना है। जिसके चलते भारतीय टीम 45.3 ओवर में मात्र 156 रन पर ढेर हो गई। जब भारतीय बल्लेबाज बैटिंग कर रहे तो लग रहा था कि पिच पर खुलना काफी मुश्किल है लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इस धारणा को गलत साबित किया।बड़े खिलाड़ी हुए फेल
पुणे टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली फेल साबित हुए। इन दोनों ने बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भी निराश किया था और अब एक बार फिर घटिया प्रदर्शन किया। अगर ऊपरी क्रम में ये सीनियर्स रन नहीं बनाएंगे तो इसका खामियाजा तो टीम को भुगतना होगा। फिर आप युवा प्लेयर्स से भी कैसे उम्मीद कर सकते हैं? यह भी पढ़ें