स्पिन ट्रैक कराया जा रहा तैयार
कप्तान रोहित शर्मा ने पुणे टेस्ट से पहले कोच गंभीर के साथ पिच का जायजा लिया है, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पुणे स्टेडियम में खूब प्रैक्टिस भी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया पुणे में स्पिनर्स की मददगार पिच तैयार करा रही है। यही वजह है कि पुणे टेस्ट से ठीक पहले बीसीसीआई ने स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है। ऐसे में टीम इंडिया पुणे में 3 स्पिनर वॉशिंगटन सुदर, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान पर उतर सकती है।न्यूजीलैंड की नजर इतिहास रचने पर
मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है। कीवी टीम ने 36 साल बाद भारत की सरजमीं पर कोई टेस्ट जीता है। अब न्यूजीलैंड की नजर भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर है। बता दें कि न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक भारत की सरजमीं पर कोई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। यह भी पढ़ें