उमरान की होगी वापसी
कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दूसरा बदलाव तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर करने के रूप में करेंगे। शमी ने भी पहले मैच में बेहद घटिया गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 69 रन लुटाए थे। शमी की जगह उमरान मलिक की वापसी हो सकती है, क्योंकि उमरान मलिक लगातार 150 किमी से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उमरान ने टीम इंडिया के लिए 7 वनडे में 12 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़े – भारतीय टीम का जीत की हैट्रिक के साथ वर्ल्ड के सुपर सिक्स राउंड में पहुंचना तय
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली/डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।
यह भी पढ़े – शुभमन गिल ही रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप 2023 में करेंगे ओपनिंग, जानें किसने कहा