क्रिकेट

IND vs NZ 1st Test Playing XI: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11, रोहित शर्मा ने ‘लीक’ कर दिया प्लान

IND vs NZ 1st Test Updates: न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ बेंगलुरु में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्‍या होगी? कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले ही आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेंदबाजी कॉम्ब‍िनेशन का खुलासा कर दिया है।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 03:05 pm

lokesh verma

IND vs NZ 1st Test Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल बुधवार 16 अक्‍टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाना है। हालांकि इस मैच पर बारिश साया बताया जा रहा है, जिसको देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा अंतिम समय में प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेना चाहते हैं। रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन तय करेंगे। प्‍लेइंग कंडीशन्स के आधार पर ही वह 2 या फिर 3 स्पिनरों के साथ उतरना चाहेंगे।

हमने सभी ऑप्शन खुले रखे हैं

रोहित ने कहा कि भारत बेंगलुरू टेस्ट मैच में हम कम से कम 2 स्पिनर्स के साथ उतरना चाहेंगे और कंडीशंस के हिसाब से तीन स्पिनरों के साथ भी उतर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि प्लेइंग 11 प‍िच की कंडीशन पर न‍िर्भर करेगी। आज भी बारिश हुई है। फिलहाल पिच कवर्ड है। हम कल सुबह 3 या 2 तेज गेंदबाजों और अपनी बेस्‍ट प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे। हमने सभी ऑप्शन खुले रखे हैं।

हम हर हाल में जीतना चाहेंगे

रोहित ने टीम अप्रोच को लेकर कहा कि हम देखेंगे कि दिन कैसे निकलते हैं। कानपुर टेस्‍ट में दो दिन मैच नहीं खेल पाए। फिर भी हमने जीत हासिल की। मुझे नहीं पता कि यहां क्या होगा। हम देखेंगे कि हमारे सामने क्या है? फिर फैसला लेंगे। हम हर हाल मैच जीतने का प्रयास करना चाहेंगे।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप। ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, जैकब डफी। (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 1st Test Playing XI: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11, रोहित शर्मा ने ‘लीक’ कर दिया प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.