हमने सभी ऑप्शन खुले रखे हैं
रोहित ने कहा कि भारत बेंगलुरू टेस्ट मैच में हम कम से कम 2 स्पिनर्स के साथ उतरना चाहेंगे और कंडीशंस के हिसाब से तीन स्पिनरों के साथ भी उतर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्लेइंग 11 पिच की कंडीशन पर निर्भर करेगी। आज भी बारिश हुई है। फिलहाल पिच कवर्ड है। हम कल सुबह 3 या 2 तेज गेंदबाजों और अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे। हमने सभी ऑप्शन खुले रखे हैं।
हम हर हाल में जीतना चाहेंगे
रोहित ने टीम अप्रोच को लेकर कहा कि हम देखेंगे कि दिन कैसे निकलते हैं। कानपुर टेस्ट में दो दिन मैच नहीं खेल पाए। फिर भी हमने जीत हासिल की। मुझे नहीं पता कि यहां क्या होगा। हम देखेंगे कि हमारे सामने क्या है? फिर फैसला लेंगे। हम हर हाल मैच जीतने का प्रयास करना चाहेंगे।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप। ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, जैकब डफी। (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।