उन्होंने आगे कहा, “पावरप्ले में दो या तीन विकेट लें और आपको लगेगा कि मुकाबला आपके पक्ष में है। जब भी आप आयरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमों को देखते हैं, तो अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करें और नई गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी करें। अगर इनमें से एक भी काम नहीं हुआ तो आपका मनोबल टूट सकता है। अगर आप आयरलैंड को हराना चाहते हैं तो आपको पहले छह ओवरों में एक से ज्यादा विकेट नहीं गंवाने होंगे। दूसरा, अपनी गेंदबाजी की शुरुआत में ही दो विकेट लें और फिर अपनी स्पिन से मैच को कंट्रोल करें।
यशस्वी जायसवाल को किया बाहर
आकाश चोपड़ा ने कहा कि विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ शुरुआत करेंगे, जिसका मतलब है कि यशस्वी जायसवाल के लिए कोई जगह नहीं है। नंबर 3 पर ऋषभ पंत के खेलने का बड़ा मौका है क्योंकि भारत को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है। उम्मीद यह थी कि यशस्वी के खेलने पर एक बाएं हाथ का खिलाड़ी पारी की शुरुआत करेगा, लेकिन वे उसे प्लेइंग 11 में नहीं रखेंगे क्योंकि उनमें और शिवम दुबे के बीच केवल एक ही खेल सकता है और वे दुबे के साथ जा रहे हैं। इसका मतलब है कि सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर रहेंगे।