IND vs IRE में Rohit Sharma ने जीता टॉस
टॉस के समय रोहित शर्मा ने कहा, “हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। तैयारियां अब तक ठीक रही हैं। हम इन नई परिस्थितियों में खुद को संभाल रहे हैं। यह चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन हम सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं। हम इस तरह की पिच पर खेल चुके हैं और जानते हैं कि हमें क्या उम्मीद करनी है। मुझे पता है कि यह उससे थोड़ा अलग होगा, जिसकी हम आदी हैं। लेकिन खेल ऐसा होता है। परिस्थितियों के बारे में ज़्यादा नहीं जानते हैं इसलिए सोचा कि हमारे सामने लक्ष्य होगा तो अच्छा रहेगा। कुलदीप, संजू, जायसवाल और एक और खिलाड़ी बाहर हैं।”
चहल का ही नाम भूल गए Rohit Sharma
जिस एक खिलाड़ी का रोहित शर्मा नाम भूल गए, वह कोई और नहीं बल्कि उनके सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक युजवेंद्र चहल हैं। रोहित शर्मा ने इस मैच में सिक्का उछाला और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतर रही है तो दूसरी ओर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रवींद्र जड़ेजा जैसे 4 ऑलराउंडर टीम में शामिल हैं।