भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे। पारी के दूसरे ही ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख फैंस के चेहरों पर मुस्कान आ गई। दरअसल, यशस्वी और ऋतुराज थोड़ी सी गलतफहमी के कारण नॉन स्ट्राइटर एंड पर पहुंच गए, लेकिन उससे ज्यादा मजेदार बात ये रही कि इसके बावजूद आयरलैंड के फील्डर्स किसी को भी रन आउट नहीं कर सके।
पहले दौड़े फिर रुके ऋतुराज
जोशुआ लिटिल दूसरा ओवर लेकर आए और उनकी दूसरी गेंद यशस्वी जायसवाल के थाई पैड से लगकर शॉर्ट फाइन लेग पर चली गई। नॉन स्ट्राइक पर खड़े गायकवाड़ रन लेने के इरादे से दौड़े, लेकिन थोड़ा झिझकते हुए वहीं रुक गए। इसी बीच जायसवाल रन लेने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड तक पहुंच गए।
भारत के टी20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जब इतने बाएं हाथ के खिलाड़ी खेले
गायकवाड़ को आखिरकार दौड़ना ही पड़ा
इस तरह से जायसवाल और गायकवाड़ दोनों नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए। फिल्डर ने नॉन स्ट्राइक पर काफी आगे थ्रो कर दिया और गायकवाड़ ने मौके का फायदा उठाते स्ट्राइक की ओर दौड़ लगा दी। फील्डर फिर स्ट्राइक की ओर थ्रो किया, लेकिन जब तक विकेटकीपर गेंद पकड़कर विकेट पर मारते, तब तक गायकवाड़ रन पूरा कर चुके थे। इस तरह दोनों रन आउट होने से बच गए और फैंस के चेहरे खिल उठे।