11 साल में जीती 16 टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम को आखिरी बार इंग्लैंड ने ही 2012 में घर में हराया था। उसके बाद भारत ने अब तक तक मेहमान टीमों के साथ घर में 16 टेस्ट सीरीज खेलींं और सभी में जीत हासिल की है। भारत ने अपनी सरजमीं पर पिछले 46 टेस्ट में से सिर्फ 3 हारे हैं और 36 में जीत दर्ज की है। जबकि 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। बता दें घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम दर्ज है। भारत को छोड़कर कोई भी टीम अपनी सरजमीं पर दस ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड 50 मैचों में जीत दर्ज की है तो भारतीय टीम ने 31 टेस्ट अपने नाम किए हैं। जबकि 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। वहीं, भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड और भारत के बीच कुल 64 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 22 तो इंग्लैंड ने 14 टेस्ट मैच जीते हैं और 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट – 25-29 जनवरी, हैदराबाद
टीम इंडिया स्क्वॉड (पहले 2 टेस्ट के लिए)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान।
इंग्लैंड टीम स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।