क्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान आज, लोकेश राहुल को दिया जाएगा आराम, सैमसन को मिलेगी वनडे टीम में जगह

रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बेहद महत्वपूर्ण है। इस टूर्नामेंट में किया गया उनका प्रदर्शन बल्लेबाजी और कप्तानी में उनका भविष्य तय करेगा। ऐसे में रोहित इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहते।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 09:47 am

Siddharth Rai

India vs England ODI Series: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम मैनेजमेंट के पास खिलाड़ियों को आजमाने का यह एक अच्छा मौका है। टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजरने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद रोहित चाहते हैं कि वह 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय हासिल कर लें। इसके लिए इंग्लैंड सीरीज एक बड़ा मौका है, जिससे वह अपनी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।
इसके अलावा विराट कोहली के लिए भी ऑस्ट्रेलिया दौरा एक बुरे सपने जैसा था। ऐसे में उनके पास भी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लय हासिल करने का मौका होगा। इस सीरीज में विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऋषभ पंत और संजू सैमसन को भी मौके मिलते दिख रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी तय करेगा भविष्य
रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बेहद महत्वपूर्ण है। इस टूर्नामेंट में किया गया उनका प्रदर्शन बल्लेबाजी और कप्तानी में उनका भविष्य तय करेगा। ऐसे में रोहित इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहते। साल 2024 रोहित ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले थे और दो अर्धशतक के साथ 157 रन कुल बनाए थे।
ये भी जानें :
03 :
वनडे सिर्फ रोहित ने साल 2024 में कुल खेले
157 : रन बनाए 52.33 की औसत से, दो अर्धशतक

पंत ने दो साल में खेला एक वनडे:
रिपोर्ट के तहत, वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले लोकेश राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर किया जा सकता है। राहुल के स्थान पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह दी जाएगी। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लोकेश राहुल भारतीय टीम का हिस्सा जरूर होंगे। खास यह है कि पंत ने पिछले दो साल में सिर्फ एक वनडे मैच खेला है। उन्होंने 2024 में श्रीलंका के खिलाफ यह मैच खेला था और छह रन बनाए थे। इंग्लैंड सीरीज से पंत और संजू को भी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करने का मौका मिल जाएगा।
शमी की लंबे अरसे बाद टीम में वापसी संभव
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। माना जा रहा है की यदि शमी की फिटनेस अच्छी रही तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
चोटिल होने के कारण शमी 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। हालांकि उन्होंने कुछ महीने पहले घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू कर दिया है। वह हाल ही में विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में बंगाल के लिए खेले। इस दौरान उनकी फिटनेस और गेंदबाजी काफी अच्छी दिखी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान आज, लोकेश राहुल को दिया जाएगा आराम, सैमसन को मिलेगी वनडे टीम में जगह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.