मोहम्मद शमी की वापसी संभव
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 34 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने इसके संकेत भी दिए थे। इस लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर पांचवें टी-20 मैच में अर्शदीप सिंह को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है, ऐसे में उनका लय में लौटना भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह भी पढ़ें
Ranji Trophy 2024-25: विराट कोहली को नहीं मिला फिर से बल्लेबाजी करने का मौका… दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रनों से हराया
रवि बिश्नोई को बैठक पड़ सकता है बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी लेग स्पिन से इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह पिछले मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट रहे हर्षित राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है। हर्षित राणा ने अपने पिछले डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.20 की इकॉनमी से कुल 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।रमनदीप सिंह को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम इंग्लैंड से टी-20 सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह रमनदीप सिंह को भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। रमनदीप सिंह फिनिशर होने के साथ ही साथ बेहतरीन तेज भी गेंदबाज हैं, हालाकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। रमनदीप सिंह ने भारत के लिए अब तक 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 15 रन बनाए हैं और एक विकेट भी चटकाए हैं। यह भी पढ़ें