गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में उन्होंने अबतक कुछ खास नहीं किया है। बावजूद इसके उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टी20 में विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर उन्होंने दो शतक भी जड़े थे। ऐसे में वे एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे।
दूसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल खेलते हुए दिखाई देंगे। फ़र्स्ट डाउन पर तिलक वर्मा को फिर से मौका मिलेगा। तिलक ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था। चौथे नंबर पर कप्तान सूर्याकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में गिल की जगह इस टीम में कहीं से नहीं बनती है।
इस सीरीज के साथ – साथ रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा फेज शुरू हो जाएगा। ऐसे में गिल कर्नाटक और पंजाब के बीच होने वाले मुक़ाबले में खेलते दिख सकते हैं। अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपनी फॉर्म ठीक करनी है तो रणजी क्रिकेट एक अच्छा विकल्प है।
इस सीरीज में भारतीय टीम से कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी ड्रॉप किया जा सकता है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई पिछली टी20 सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ युवा टीम चुनी गई थी। तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक, ऑलराउंडर रमनदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ड्रॉप किए जा सकते हैं।
इस सीरीज में अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को भी चुना जा सकता है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इसमें ऑलराउंडर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती प्रमुख स्पिनर के तौर पर चुने जाएंगे। वहींतेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह आवेश खान, यश दयाल और मयंक यादव को चुना जा सकता है। बता दें इंग्लैंड का ययह दौरा 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगा। सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड पहले ही घोषित किया जा चुका है।
Hindi News / Sports / Cricket News / BGT में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से होगी उपकप्तान की छुट्टी! क्या संजू सैमसन करेंगे ओपन ?