BCCI ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी कर दिया संदेश
जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड के इस ओवर में चार चौके और 2 गगनचुंबी छ’क्के लगाए। बुमराह की इस बल्लेबाजी से प्रभावित होकर रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर एक संदेश दिया है उन्होंने कहा ‘आपको लगता है कि आपने सब कुछ देख लिया है लेकिन आपको यह महसूस करना चाहिए कि आप अभी खेल में एक विद्यार्थी हैं। बुमराह ने जब 1 ओवर में 35 रन बनाए तो मैं क्या सोच रहा था इसके बारे में मत पूछिए। इससे पहले युवराज सिंह और मैंने एक ओवर में 36 रन बनते हुए देखे हैं।’
यह भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवर, Stuart broad सबसे आगे
जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड के इस ओवर में चार चौके और 2 गगनचुंबी छ’क्के लगाए। बुमराह की इस बल्लेबाजी से प्रभावित होकर रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर एक संदेश दिया है उन्होंने कहा ‘आपको लगता है कि आपने सब कुछ देख लिया है लेकिन आपको यह महसूस करना चाहिए कि आप अभी खेल में एक विद्यार्थी हैं। बुमराह ने जब 1 ओवर में 35 रन बनाए तो मैं क्या सोच रहा था इसके बारे में मत पूछिए। इससे पहले युवराज सिंह और मैंने एक ओवर में 36 रन बनते हुए देखे हैं।’
यह भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवर, Stuart broad सबसे आगे
इसके अलावा शास्त्री ने कहा कि ‘जो बुमराह ने किया है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। बुमराह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, नंबर 10 पर वह बल्लेबाजी करने आया। पहली बार टीम की कप्तानी भी कर रहा है उसने ब्रायन लारा, जॉर्ज बेली और केशव महाराज को पीछे छोड़ते हुए एक ओवर में 35 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन चाय काल तक इंग्लैंड की टीम ने 15.1 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए है। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक एलेक्स लीज 6, जैक करौली 9 और ओली पॉप 10 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। भारत की तरफ से तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने निकाले हैं। जबकि क्रीज पर जो रूट 19 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर मौजूद है
यह भी पढ़ें – PM नरेंद्र मोदी ने Mithali Raj को भेजा शुभकामना पत्र, कहा पहली पारी की तरह दूसरी पारी भी रहे शानदार
यह भी पढ़ें – PM नरेंद्र मोदी ने Mithali Raj को भेजा शुभकामना पत्र, कहा पहली पारी की तरह दूसरी पारी भी रहे शानदार