Guyana Pitch Report यहां पढ़ें
यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। इसी मैदान पर न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान ने रौंद डाला था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने 159 रन बनाने के बाद कीवी टीम को 16वें ओवर में 75 रन पर ढेर कर दिया था। फजलहक फारुकी और राशिद खान ने 4-4 विकेट चटकाए थे तो मोहम्मद नबी को भी दो सफलता मिली थी। न्यूजीलैंड की ओर से मैच हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।
गयाना में गेंदबाजों की चलेगी हवा
प्रोविडेंस स्टेडियम में आज तक का सबसे बड़ा चेज वेस्टइंडीज के नाम है, जो उन्होंने बांग्लादेश को हराकर जीत दर्ज की थी। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 127 और दूसरी पारी का 95 रन है। इससे साफ पता चलता है कि यहां दूसरी पारी में रन बनाना कितना मुश्किल होता है। हालांकि अब तक खेले गए 34 इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 14 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।
आदिल रशीद और आर्चर से रहना होगा सावधान
यहां वही तेज गेंदबाज सफल हो सकता है, जिसके पास या तो रफ्तार है या वेरिएशन है लेकिन जिस गेंदबाज के पास रफ्तार और वेरिएशन, दोनों है वह इस पिच पर कहर बनकर टूट सकता है। टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह इसी तरह के गेंदबाज हैं तो इंग्लैंड में जोफ्रा आर्चर भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेते नजर आएंगे। हालांकि आदिल रशीद और मोईन अली से भी सावधान रहने की जरूरत है। भारत की ओर से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव कमाल की फॉर्म में हैं और यहां अंग्रेजों से बदला लेने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।