संजू सैमसन व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया और अब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। उस सीरीज से केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के पास खुद को बेहतर साबित करना का समान मौका होगा। अगर केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जाता है तो प्लेइंग 11 में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को एक साथ शामिल किया जा सकता है। ऐसे में सीरीज के आखिरी में चयनकर्ताओं के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बेहतर और इनफॉर्म विकेटकीपर को शामिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
पंत नहीं कर पा रहे कमाल
हालांकि आंकड़ों पर नजर डालें तो पंत कहीं भी संजू सैमसन के सामने नहीं टिकते हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 31 वनडे की 27 पारियों में सिर्फ 33 की औसत से 891 रन बनाए हैं। पंत अपने वनडे करियर में सिर्फ एक ही शतक लगा पाए हैं। वह ज्यादातर मौकों पर टीम इंडिया का हिस्सा रहते हैं और टी20 वर्ल्डकप 2024 तक चयनकर्ताओं की पहली पसंद रहे। हालांकि हालिया फॉर्म ने उनकी जगह पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। पंत ने आखिरी 10 वनडे की पारियों में सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। इस दौरान वह 3 बार बिना खाता खोल आउट हुए हैं।
संजू सैमसन के वनडे आंकड़े
दूसरी ओर अगर संजू सैमसन के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह कमाल के रहे हैं। भारतीय टीम ने अपना आखिरी वनडे दिसम्बर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस मैच में सैमसन ने 114 गेंद पर 108 रनों की पारी खेली थी। संजू ने पिछली 5 पारियों में ही एक शतक और एक अर्धशतक लगा दिए हैं। 16 वनडे खेलने वाले संजू ने 57 की औसत से 510 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। पंत की तुलना में संजू सैमसन को बहुत कम मौके मिले हैं लेकिन उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने खुद को बेहतर साबित किया है। अब देखने ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ दोनों को खेलने का मौका मिलता है तो कौन बेहतर साबित होता है और चयनकर्ता किस पर ज्यादा भरोसा जताते हैं।