क्रिकेट

पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा- इंग्लैंड को उल्टी पड़ी ‘बाउंसर रणनीति, कोच और कप्तान को करना चाहिए था हस्तक्षेप

लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच से पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के लिए लगातार बाउंसर किए।

Aug 22, 2021 / 02:44 pm

Mahendra Yadav

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में उलझते नजर आए थे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर नोंक झोंक भी हुई। बाउंसर बॉल को लेकर उनके बीच बहस हुई थी। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी नेशनल टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड और कप्तान जो रूट की ‘बाउंसर रणनीति’ के लिए आलोचना की है। लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच से पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के लिए लगातार बाउंसर किए।
यह लिखा माइकल वॉन ने
दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद की। दोनों प्लेयर्स ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं जब इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम इंडिया ने उसे 120 रनों पर आउट कर दिया। इस पर माइकल वॉन ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन लंच से पूर्व के 20 मिनट के दौरान वह पतन देखने को मिला, जो इंग्लैंड टेस्ट टीम का पिछले कई वर्षों में सबसे बुरा रवैया था।
यह भी पढ़ें— IND vs ENG : तीसरे टेस्ट में कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, एक सिक्स लगाते ही बना देंगे रिकॉर्ड

इंग्लैंड की रणनीति काम नहीं आई
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए बाउंसर डाली। हालांकि उनकी रणनीति काम नहीं आई। बुमराह और शमी को जेम्स एंडरसन ने लगातार बाउंसर बॉल डाली। इस बीच तेज गेंदबाज मार्क वुड और विकेटकीपर जोस बटलर से भारतीय खिलाड़ियों की बहस भी हुई। वहीं इंग्लैंड की ‘बाउंसर रणनीति’ काम नहीं आई। बुमराह और शमी ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें— IND vs ENG: कोहली-एंडरसन के बीच हुई नोक-झोंक का वीडियो आया सामने, जानिए किसने क्या कहा था

कोच और कप्तान की आलोचना की
इंग्लैंड की इस रणनीति पर माइकल वॉन ने कप्तान जो रूट और कोच क्रिस सिल्वरवुड की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस बारे में बहुत कुछ लिखा और कहा जा चुका है कि जसप्रीत बुमराह को बाउंसर करने की रणनीति इंग्लैंड को उल्टी पड़ी। साथ ही उन्होंने कहा कि कप्तान जो रूट को उनके कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने निराश किया। वॉन का कहना है कि जो रूअ को हस्तक्षेप करना चाहिए था,लेकिन मैं कोच से भी हस्तक्षेप की उम्मीद करता था। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सिल्वरवुड ने रूट को यह बताने के लिए किसी को पानी लेकर मैदान पर क्यों नहीं भेजा कि यह सब क्या चल रहा है और वह तुरंत अपनी रणनीति बदले। साथ ही उन्होंने कि, ‘अगर मैं ऐसा करता तो मेरे साथ डंकन फ्लेचर ने ऐसा ही किया होता।

Hindi News / Sports / Cricket News / पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा- इंग्लैंड को उल्टी पड़ी ‘बाउंसर रणनीति, कोच और कप्तान को करना चाहिए था हस्तक्षेप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.