दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली ने अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट से भी अपना नाम वापस ले लिया है। इसकी जानकारी शुक्रवार को ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दी है। भारत चयनकर्ताओं ने शुक्रवार को राजकोट, रांची और धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम स्क्वॉड तय करने के लिए ऑनलाइन बैठक की थी।
सरफराज खान टीम में बने रहेंगे
वहीं, पहले ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि केएल राहुल की वापसी पर सरफराज खान को टीम से बाहर किया जाएगा। लेकिन, ताजा अपडेट के अनुसार श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किया जाएगा। क्योंकि अय्यर चोटिल हो गए हैं। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से सरफराज खान की टीम जगह बचती नजर आ रही है।
धोनी ने लीडरशिप को लेकर दिया सफलता का अचूक गुरुमंत्र, आपके भी आएगा काम
सर्जरी के बाद पहली बार हुई इस तरह की परेशानी
रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल होंगे। श्रेयस अय्यर ने पीठ में जकड़न और ग्रोइन में दर्द की शिकायत टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ से की है। सर्जरी के बाद उन्हें पहली बार इस तरह की परेशानी हुई है। फिलहाल उन्हें कुछ सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है।