क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे तेज 150 विकेट पूरे कर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में इंग्लैंड की पहली पारी को महज 253 रन पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लिया है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। उन्‍होंने इस मैच में कई अन्‍य रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

Feb 03, 2024 / 06:39 pm

lokesh verma

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में इंग्लैंड की पहली पारी को महज 253 रन पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लिया है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। उन्‍होंने इस मैच में कई अन्‍य रिकॉर्ड भी बनाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम टेस्‍ट में कुल 14 ओवर गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर पांच चटकाए हैं। बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर ही भारतीय टीम 171 रन की दमदार बढ़त बनाने में कामयाब हुई है। आइये जानते हैं जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं?

जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्‍होंने 10वां पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है। वह पूर्व स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुंबले के संग संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने 34 मैचों में 150 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। इस मामले में नंबर एक पर रविचंद्रन अश्विन और दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं।

150 टेस्ट विकेट लेने में सबसे कम गेंद (भारत)

6781 – जसप्रीत बुमराह
7661 – उमेश यादव

7755 – मोहम्मद शमी

8378 – कपिल देव

8380 – आर अश्विन

यह भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने पीछे दौड़कर पकड़ा बेहद हैरतअंगेज कैच, देखें वायरल वीडियो



टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ औसत (150+ विकेट)

16.43 – सिड बार्न्स

20.28 – जसप्रीत बुमराह

20.53 – एलन डेविडसन

20.94 – मैल्कम मार्शल

20.97 – जोएल गार्नर
20.99 – कर्टली एम्ब्रोस

टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

6/27 – बनाम वेस्‍टइंडीज किंग्स्टन 2019

6/33 – बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2018

6/45 – बनाम इंग्लैंड विजाग 2024

6/61 – बनाम साउथ अफ्रीका केप टाउन 2024

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने मैच के दौरान किसे दी इतनी भद्दी गाली? 6 सेकंड का वायरल वीडियो

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे तेज 150 विकेट पूरे कर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.