क्रिकेट

Ind vs Eng: इशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में रचा नया इतिहास, अब तक ले चुके हैं 300 विकेट

-300 टेस्ट विकेट लेने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए इशांत शर्मा।-कुंबले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।-इशांत ने 2007 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था।
 

Feb 08, 2021 / 04:57 pm

भूप सिंह

 

नई दिल्ली। इशांत शर्मा टेस्ट मैचों में भारत की ओर से 300 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को इशांत ने यह मुकाम हासिल किया। इशांत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में डेनियल लॉरेंस को पगबाधा आउट कर 300 विकेट की उपलब्धि हासिल कर ली।

Ind vs Eng: भारत की पूरी टीम 337 रन पर ढेर, दूसरी पारी में इंग्लैंड के 58 रन पर 3 विकेट गिरे

300 टेस्ट विकेट वालों में शामिल हुए इशांत
इशांत के अलावा भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट मैचों में 300 विकेट लिए हैं। इनके अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड है।

Kyle Mayers ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर विंडीज को दिलाई ऐतिहासिक जीत

रिकॉर्ड बनाया पर धीमी गति से
हालांकि, इशांत इस मुकाम तक काफी धीमी गति से पहुंचे हैं। उन्होंने 98 टेस्ट मुकाबलों में यह उपलब्धि हासिल की है जबकि अश्विन महज 54 मुकाबलों में 300 विकेट पूरे कर चुके थे। अश्विन के पीछे कुंबले (66 मैच), हरभजन (72), कपिल (83) और जहीर ने (89) मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

आज ही के दिन कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ झटके थे एक पारी में सभी 10 विकेट, जानिए इस अनोखे रिकॉर्ड की पूरी हिस्ट्री

कुंबले सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
कुंबले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट लिए हैं। उनके पीछे कपिल हैं जिन्होंने 434 विकेट तथा हरभजन के नाम अबतक 417 विकेट हैं।

India vs England : टीम इंडिया मुश्किल में, पंत और पुजारा आउट, वॉशिंगटन से उम्मीदें, भारत का स्कोर 6/257 रन

2007 में किया था टेस्ट में पदार्पण
इशांत ने 2007 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 115 और आठ विकेट झटके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind vs Eng: इशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में रचा नया इतिहास, अब तक ले चुके हैं 300 विकेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.