इयान चैपल ने क्रिकइन्फो के एक कॉलम में लिखा कि मेजबान होने के नाते भारतीय टीम को अंत में इस मुश्किल टेस्ट सीरीज को जीतना चाहिए, लेकिन टीम इंडिया को शेष मैचों में कड़ी चुनौती मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स के की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम जो रूट के नेतृत्व वाली पिछले दौरे की टीम से बेहतर है, जो स्पिन अटैक नहीं झेल सकी थी।
‘कोहली का नहीं खेलना किसी झटके से कम नहीं’
बता दें कि 2021 में इंग्लैंड की टीम जो रूट के नेतृत्व में ही भारत दौरे पर आई थी और पहला टेस्ट जीतने के बावजूद सीरीज हार गई थी। चैपल ने कहा कि भारत भी मजबूत टीम है और रोहित शर्मा एक अच्छे कप्तान हैं। जडेजा और राहुल की वापसी से टीम और मजबूत होगी। हालांकि कोहली का नहीं खेलना किसी झटके से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: तीसरे टेस्ट भारत के लिए इस धाकड़ खिलाड़ी का डेब्यू तय
‘चयनकर्ता अब अय्यर को अधिक तरजीह देना बंद करेंगे’
उन्होंने आगे अपने कॉलम में लिखा कि उम्मीद है कि अब भारतीय चयनकर्ता श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी काबिलियत को अधिक तरजीह देना बंद कर देंगे। वे अब कुलदीप यादव की विकेट लेने की क्षमता को अधिक अहमियत देंगे। अभी तक भारत और इंग्लैंड की सीरीज वैसी ही जा रही है, जैसी जानी चाहिए थी।
यह भी पढ़ें