scriptIND vs ENG 1st T20: इंग्लैंड के कप्तान ने भारत को कुछ यूं चेताया, अपनी टीम का मजबूत पक्ष बताया | IND vs ENG england captain jos buttler tell his team strength ahead of 1st T20 vs india | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 1st T20: इंग्लैंड के कप्तान ने भारत को कुछ यूं चेताया, अपनी टीम का मजबूत पक्ष बताया

IND vs ENG 1st T20: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन और पहले मैच की रणनीति के बारे में बात की।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 10:38 pm

satyabrat tripathi

IND vs ENG: कोलकाता में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी-20 की पिच की पहली झलक को तो देख कर यह साफ प्रतीत हो रहा है कि यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजी क्रम में मौजूद आक्रामक बल्लेबाजों की फेहरिस्त इस तरह की पिच पर काफी सफल साबित हो सकती है। कप्तान जोस बटलर सहित फिल सॉल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन सहित जेकब बेथेल इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोस बटलर ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन और पहले मैच की रणनीति के बारे में बात की। बटलर की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड पहले टी-20 में तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे, जबकि सॉल्ट और डकेट पारी की शुरुआत करेंगे।
यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: हार्दिक पंड्या की जगह अक्षर पटेल उप-कप्तान, अब कप्तान सूर्य कुमार ने कही यह बात

जेकब बेथेल की तारीफ

इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी टीम में युवा बल्लेबाज जेकब बेथेल के बारे में बात करते हुए उनकी काफी तारीफ की। बेथेल ने तीनों प्रारूप में डेब्यू कर लिया है और अपनी असाधारण प्रतिभा से काफी प्रभावित किया है। पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने डेब्यू करते हुए तीन मैचों में 52 की औसत से 260 रन बनाए थे। वह अब तक तीन टेस्ट, 8 वनडे और 7 T20 मैच खेल चुके हैं। उनके 7 टी-20 में 167.96 के स्ट्राइक रेट, 57.66 की औसत और दो अर्द्धशतक के साथ 173 रन हैं। पिछले साल आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेथेल को 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था।
बेथेल के बारे में बटलर ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन पदार्पण किया है। वह एक स्पष्ट सोच के साथ खेलते हैं। जाहिर है कि उनके खेल में वह काबिलियत है कि वह इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकें। आपने सफेद गेंद के खेल में उनके प्रदर्शन को देखा होगा। साथ ही पिछले महीने उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार था। अभी वह वाकई काफी अच्छी लय में हैं।”

कौन करेगा विकेट-कीपिंग

जब से इंग्लैंड की टीम में बटलर और सॉल्ट एक साथ खेलते हैं तो एक प्रश्न हमेशा यह रहता है कि विकेटकीपिंग कौन करेगा। बटलर ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह साफ किया कि सॉल्ट ही पहले मैच में कीपिंग करेंगे। सॉल्ट ने आईपीएल के दौरान कोलकाता के इस मैदान पर काफी सफलता हासिल की थी। उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान 7 मैचों में 58.33 की औसत और 185.18 के स्ट्राइक रेट से कुल 389 रन बनाए थे।

इंग्लैंड का मजबूत पक्ष…

इंग्लैंड की टीम की मजबूती यह भी है कि उनका निचला मध्य क्रम और कुछ गेंदबाज भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। कप्तान बटलर ने यह स्वीकार किया कि इससे ऊपरी क्रम के बल्लेबाज ज्यादा आजादी के साथ खेल सकते हैं। बटलर ने कहा, “यह टीम को गहराई और शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देता है कि हमारे पास पुछल्ले क्रम में बल्लेबाजी के लिए पर्याप्त विकल्प हैं। हम ज्यादा आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी कर सकते हैं और अपनी विकेट को लेकर ज्यादा चिंता किए बिना खेल को आगे बढ़ा सकते हैं।
“अगर आप गस एटकिंसन जैसे खिलाड़ियों को देखें तो उनके नाम टेस्ट शतक हैं, और ब्राइडन कार्स जैसे खिलाड़ी भी अच्छे हिट्स लगा सकते हैं। इसके अलावा निचले क्रम में आदिल रशीद हैं, जिनके नाम प्रथम श्रेणी शतक हैं।”

कोच के बारे में कही यह बात

बटलर ने अपने टीम में नए कोच ब्रैंडन मैकुलम का भी स्वागत किया। मैकुलम पहले इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ थे, लेकिन पिछले साल सितंबर में उन्हें सीमित ओवर के प्रारूप में भी कोच घोषित किया गया था। मैकुलम इससे पहले कई अलग-अलग टी20 लीग में कोच रह चुके हैं। लेकिन यह पहली बार होगा कि इस प्रारूप में किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के कोच होंगे।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत, टी-20 में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर

बटलर ने कहा, “यह स्पष्ट है कि हमारी टीम में कोई ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। मैकुलम लंबे समय से हमारी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। साथ ही इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टेस्ट सेटअप में भी उनके साथ हैं। अब मैं उनके साथ इस प्रारूप में टीम और उनके बीच एक मजबूत और कामयाब रिश्ता बनाने के लिए उत्सुक हूं। अभी हमने अगले साल होने वाले T20 विश्व कप या चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के बारे में कोई बात नहीं की है और सिर्फ इसी सीरीज के बारे में बात हुई है।”
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : बेन डकेट, फिल सॉल्ट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियम लिविंगस्टन, जेकब बेथेल, जेमी ओवर्रटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 1st T20: इंग्लैंड के कप्तान ने भारत को कुछ यूं चेताया, अपनी टीम का मजबूत पक्ष बताया

ट्रेंडिंग वीडियो