क्रिकेट

IND vs ENG: 4 साल बाद घर में हारा भारत, इंग्लैंड ने 227 रनों से दी मात

-इंग्लैंड ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 227 रनों से करारी मात दी।-अश्विन ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 61 रन देकर 6 विकेट झटके। लेकिन टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी के चलते हार का मुंह देखना पड़ा।-दूसरी पारी में टीम इंडिया की और से कप्तान विराट कोहली अर्धशतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज रहे।

Feb 09, 2021 / 02:47 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच 76/4 और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 17/3 की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को 227 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में टीम इंडिया 58.1 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने 104 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से लीच ने चार विकेट, एंडरसन ने तीन विकेट, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बेस और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।

अश्विन का दुर्लभ कारनामा : 114 साल बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बनें

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 578 रन
चेन्नई में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रन बनाए थे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस पारी में 377 गेंदों पर 218 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं डॉन सिबली ने 286 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी। बाकी कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा पाया था। दूसरी पारी में इंग्लैंड महज 178 पर सिमट गई थी।

Mohammed Siraj ने सरेआम Kuldeep Yadav के साथ की ऐसी हकरत, वीडियो वायरल

578 के जवाब में भारत ने बनाए थे 337 रन
इंग्लैंड के 578 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 337 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत को 420 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में टीम महज 192 रन ही बना सकी।

पंत को ICC से मिला बड़ा सम्मान, 2 दिग्गजों को पछाड़कर जीता यह खिताब

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: 4 साल बाद घर में हारा भारत, इंग्लैंड ने 227 रनों से दी मात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.