पिच क्यूरेटर ने की रोहित-द्रविड़ से बात
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एचपीसीए के पिच क्यूरेटर ने विकेट को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से काफी देर तक बातचीत की। माना जा रहा है कि द्रविड़ और रोहित की सलाह के बाद ही पिच क्यूरेटर विकेट को अंतिम रूप देंगे। रोहित और द्रविड़ मंगलवार को धर्मशाला पहुंच गए थे। यहां बिलासपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों ने पिच क्यूरेटर से मुलाकात की।
कितनी घास काटें, कितना पानी दें…
पिच क्यूरेटर के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि विकेट पर कितनी घास रखें और कितना पानी दें। यदि पिच पर ज्यादा घास रखेंगे तो इससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। वहीं, ज्यादा पानी देने से पिच पर नमी रहेंगी और इससे भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। हालांकि अभी तक खेले गए सभी चार टेस्ट मैचों में पिचें शुरुआत में तेज गेंदबाज और आखिरी के तीन दिन स्पिनरों की मददगार रही हैं। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन इस टेस्ट में भी विकेट स्पिनरों की मददगार चाहता है।
स्लो टर्नर रहने की संभावना
– रिपोर्ट के तहत, यहां विकेट पिछले चार टेस्ट की तरह ही स्लो टर्नर रहने की संभावना है। इसमें स्पिनरों को आखिरी के तीन दिन टर्न मिलता है।
– पहले दो दिन तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। इस दौरान विकेट बल्लेबाजी के लिए भी सबसे बढि़या रहेगी। – टॉस जीतने के बाद दोनों ही टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी। चौथी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।
7 साल पहले खेला गया एकमात्र टेस्ट, तब स्पिनर छाए
धर्मशाला में स्टेडियम भले ही पहाड़ों के बीच बना है और यहां मौसम सर्द है, लेकिन इसके बावजूद यहां की विकेट स्पिनरों को मदद करती है। इस मैदान पर भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच सात साल पहले 25 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत आठ विकेट से जीत हासिल की थी और स्पिनर छाए थे। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने पहली पारी में चार विकेट झटके थे। दूसरी पारी में अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे।
अश्विन और बेयरस्टो खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच
भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए धर्मशाला टेस्ट मैच खास रहेगा। दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने करियर का कुल 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। अब तक 13 भारतीय क्रिकेटर और 16 इंग्लैंड के क्रिकेटर 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
अश्विन और बेयरस्टो के रिकॉर्ड
अश्विन अभी तक खेले 99वें टेस्ट मैचों में 507 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया है। अश्विन के नाम टेस्ट में पांच शतक और 14 अर्धशतक संग 3309 रन हैं। वहीं 34 वर्षीय जॉनी बेयरस्टो के नाम 99 टेस्ट मुकाबलों में 5974 रन है। वह 12 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह कई मैचों में बतौर विकेटकीपर भी खेले हैं। बेयरस्टो ने 242 कैच लपके और 14 स्टंप किए।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया से बाहर चले रहे शाहबाज नदीम ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
7 साल पहले खेला गया एकमात्र टेस्ट, तब स्पिनर छाए
धर्मशाला में स्टेडियम भले ही पहाड़ों के बीच बना है और यहां मौसम सर्द है, लेकिन इसके बावजूद यहां की विकेट स्पिनरों को मदद करती है। इस मैदान पर भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच सात साल पहले 25 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत आठ विकेट से जीत हासिल की थी और स्पिनर छाए थे। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने पहली पारी में चार विकेट झटके थे। दूसरी पारी में अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे।
अश्विन और बेयरस्टो खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच
भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए धर्मशाला टेस्ट मैच खास रहेगा। दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने करियर का कुल 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। अब तक 13 भारतीय क्रिकेटर और 16 इंग्लैंड के क्रिकेटर 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
अश्विन और बेयरस्टो के रिकॉर्ड
अश्विन अभी तक खेले 99वें टेस्ट मैचों में 507 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया है। अश्विन के नाम टेस्ट में पांच शतक और 14 अर्धशतक संग 3309 रन हैं। वहीं 34 वर्षीय जॉनी बेयरस्टो के नाम 99 टेस्ट मुकाबलों में 5974 रन है। वह 12 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह कई मैचों में बतौर विकेटकीपर भी खेले हैं। बेयरस्टो ने 242 कैच लपके और 14 स्टंप किए।
यह भी पढ़ें