Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी, भारत ने पावरप्ले में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

IND vs ENG, 5th T20: भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पहले 17 गेंद में अर्द्धशतक और फिर बाद में 37 गेंद में शतक पूरा किया।

less than 1 minute read
Google source verification

Abhishek Sharma

IND vs ENG, 5th T20: भारत ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें और आखिरी टी20 मैच के दौरान अपना सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर दर्ज किया। भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर 95 रन बनाया।

इसके साथ ही मेजबान भारतीय टीम ने 82 रन के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो उसने 2021 में टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया था और 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान इसकी बराबरी की थी।

इस रिकॉर्ड को बनाने में भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का अहम योगदान है, जिन्होंने पहले 17 गेंद में अर्द्धशतक और फिर बाद में 37 गेंद में शतक पूरा किया। इसके लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 115 रन की साझेदारी की। तिलक वर्मा 15 गेंद में 3 चौके और एक छक्के संग 24 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 5th T20: अभिषेक शर्मा ने मार -मार के इंग्लिश गेंदबाजों का किया बुरा हार, भारत के लिए टी20 में ठोका दूसरा सबसे तेज शतक

इतना ही नहीं, यह T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी है। वैसे पावर प्ले में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 113 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर

95/1 vs इंग्लैंड, मुंबई, 2025
82/1 vs बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
82/2 vs स्कॉटलैंड, दुबई, 2021
78/2 vs दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2018
77/1 vs ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम, 2023
77/1 vs श्रीलंका, नागपुर, 2009

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर

113/1 ऑस्ट्रेलिया VS स्कॉटलैंड, 2024
102/0 दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, 2023
98/4 वेस्टइंडीज vs श्रीलंका, 2021
95/1 भारत vs इंग्लैंड, मुंबई, 2025
93/0 आयरलैंड vs वेस्टइंडीज, 2020
92/1 वेस्टइंडीज vs अफगानिस्तान, 2024